केकड़ी, 8 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लम्बी चुप्पी के बाद एक बार फिर केकड़ी में कोरोना ने दस्तक दी है। शनिवार को 2 जनों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजकीय जिला चिकित्सालय के उप नियंत्रक डॉ. दुर्गेश राय ने बताया कि कल्याण कॉलोनी निवासी 60 वर्षीय प्रौढ एवं ठीठोडी जिला भीलवाड़ा निवासी 21 वर्षीय महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। दोनों को होम आइसोलेट करने की कार्रवाई करने के साथ ही इनके सम्पर्क में आए लोगों की जानकारी जुटाई जा रही है।
लंबी चुप्पी के बाद एक बार फिर केकड़ी में कोरोना की दस्तक

प्रतीकात्मक चित्र