Friday, August 15, 2025
Homeसमाजलक्ष्य प्राप्ति के लिए समाज की एकजुटता जरुरी, जगानी होगी राजनीतिक जनचेतना

लक्ष्य प्राप्ति के लिए समाज की एकजुटता जरुरी, जगानी होगी राजनीतिक जनचेतना

केकड़ी, 17 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय रैगर महासभा ब्लॉक केकड़ी की बैठक सावर रोड स्थित छात्रावास परिसर में महासभा के राष्ट्रीय प्रचार मंत्री ब्रजराज बोहरा के मुख्य आतिथ्य एवं समाजसेवी अनिल कुमार मोहनपुरिया व शाहपुरा पालिका पार्षद देवीलाल निन्दरिया के विशिष्ट आतिथ्य में आयोजित की गई। बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा कर निर्णय लिए गए। इस दौरान जिला उपाध्यक्ष रामस्वरूप सलावडिंया, ब्लॉक अध्यक्ष पूरणमल झारोटिया, पूर्व नर्सिंग अधीक्षक गोपाल लाल वर्मा, भंवरलाल बड़ोलिया, रामेश्वर गढ़वाल, गोपाल लाल बदलोटिया, सुरेश गढ़वाल आदि ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में नवम्बर माह में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित करने का निर्णय किया गया। बैठक में समाज के अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES