केकड़ी, 08 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय केकड़ी के सिटी कार्यालय में गुरुवार को विधिवत रूप से कार्य शुरु हो गया। महाविद्यालय के संरक्षक डॉ. आदित्य उदयवाल ने बताया कि नवीन प्रवेश प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों की सुविधाओं को देखते हुए बस स्टैण्ड परिसर में सागर बैटरी सर्विस के समीप सिटी कार्यालय शुरु किया गया है। शुरुआत मंत्रोच्चार एवं विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुई। पंडित गोविन्द कृष्ण शास्त्री, लक्ष्मीकांत दाधीच व पंडित निखिल वेदाचार्य ने कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान नवप्रवेशी छात्र का माला पहना कर स्वागत किया गया।
सुबह 10 से शाम 4 बजे तक खुला रहेगा कार्यालय उदयवाल ने बताया कि लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय का संचालन सावर रोड पर शिव शक्ति पेट्रोल पंप के सामने स्थित भवन में किया जा रहा है। दुर्गालाल कुमावत ने बताया कि सत्र 2023—24 में प्रवेश लेने के लिए इच्छुक विद्यार्थी प्रातः 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक सिटी कार्यालय में संपर्क कर सकते है। इस अवसर पर महाविद्यालय के संरक्षक डॉ. आदित्य उदयवाल, प्राचार्य डॉ ज्ञान चन्द जांगिड़, व्याख्याता आशीष लक्षकार, शंकर लाल मेघवंशी, प्रहलाद कुमावत, लालचंद साहू, दुर्गालाल कुमावत, कैलाश कुमावत, मुख्तार अली, सौरभ शर्मा, ओम प्रकाश शर्मा, महेश पोपटानी, कैलाश जैन, जितेंद्र समेत कई जने मौजूद रहे।
लम्बी दूरी से मिलेगी निजात, सिटी कार्यालय में कर सकेंगे प्रवेश के लिए आवेदन
