Site icon Aditya News Network – Kekri News

लसाडिया बांध लबालब, दो इंच की चादर चली, कभी भी बंद हो सकता है जयपुर मार्ग पर आवागमन

केकड़ीः बारिश के बाद लबालब हुआ क्षेत्र का प्रमुख लसाड़िया बांध।

केकड़ी, 23 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी उपखंड क्षेत्र में बारिश का दौर लगातार जारी है। बारिश के चलते प्रमुख जल स्त्रोतों में पानी की आवक हुई है। डाई नदी पर बना लसाडिया बांध लबालब हो गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार लसाडिया बांध पर वर्तमान में 2 इंच की चादर चल रही है। प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार लसाडिया बांध की चादर चलने के साथ ही धुवालिया की रपट पर भी पानी की आवक तेज हो सकती है। ऐसे में जयपुर मार्ग पर कभी भी आवागमन बंद हो सकता है।

केकड़ीः लबालब होने के बाद लसाड़िया बांध पर चलती चादर।

सिंचाई विभाग से प्राप्त सूत्रों के अनुसार लसाड़िया बांध की भराव क्षमता 3.43 मीटर है। मंगलवार सुबह 4:00 बजे बांध लबालब होकर छलक गया। वर्तमान में लसाडिया बांध का जलस्तर 3.49 मीटर दर्ज किया गया है। बताया जाता है कि बांध छलकने के साथ ही डाई नदी के बहाव क्षेत्र में तेज गति से पानी की आवक हो रही है। तेज गति से पानी की आवक होने के कारण धुवालिया की रपट पर कभी भी पानी का दबाव बढ़ सकता है। रपट पर पानी की आवक बढ़ने पर जयपुर मार्ग का आवागमन बंद हो सकता है।

Exit mobile version