Wednesday, April 30, 2025
Homeशासन प्रशासनलाइन शिफ्टिंग के चलते चार घण्टे बंद रहेगी बिजली, केकड़ी समेत अनेक...

लाइन शिफ्टिंग के चलते चार घण्टे बंद रहेगी बिजली, केकड़ी समेत अनेक गांव होंगे प्रभावित

केकड़ी, 29 अप्रैल (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लाइन शिफ्टिंग एवं आवश्यक रखरखाव के चलते रविवार को केकड़ी समेत कई गांवों की विद्युत आपूर्ति चार घण्टे बंद रहेगी। अजमेर विद्युत वितरण निगम के सहायक अभियंता मुकेश मीणा ने बताया कि रविवार को अजमेर—कोटा मार्ग पर चौड़ाईकरण का कार्य करने के लिए 33केवी की लाइन को शिफ्ट किया जाएगा। इसी के साथ 33/11 केवी जीएसएस केकड़ी में आवश्यक रखरखाव किया जाएगा। इसके चलते 33केवी फीडर संख्या 5 से जुड़े जीएसएस केकड़ी व रिको एरिया एवं इनके जुड़े सम्पूर्ण शहरी क्षेत्र, रिको एरिया, मेवदाकलां, उगाई, सरसड़ी आदि गांवों की विद्युत आपूर्ति सुबह 8 से अपरान्ह 12 बजे तक बंद रहेगी।

RELATED ARTICLES