केकड़ी, 25 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भारत विकास परिषद शाखा केकड़ी द्वारा आयोजित दस दिवसीय अभिरुचि शिविर गुरुवार को सम्पन्न हो गया। परिषद की महिला प्रमुख ममता विजय ने बताया कि समापन समारोह की शुरुआत में अतिथियों ने मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित किया। कार्यक्रम के दौरान अभिरुचि शिविर में प्रशिक्षित किए गए परीक्षार्थियों ने अपनी अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।
केकड़ी: भाविप के अभिरूचि शिविर के समापन समारोह में मंचासीन अतिथि।
अतिथियों का किया स्वागत प्रकल्प प्रभारी रेखा मंत्री ने बताया कि कार्यक्रम में समाज सेविका सीमा चौधरी, शांता विजयवर्गीय, अखाड़ा गुरु रामपाल दास वैष्णव एवं राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। भारत विकास परिषद के पदाधिकारियों ने अतिथियों का तिलक लगाकर, दुपट्टा ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया।
लाइव प्रदर्शन किया इस दौरान जूडो कराटे, डांस, ब्यूटीशियन व ढोलक वादन का लाइव प्रदर्शन किया गया। अतिथियों ने प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। सचिव दिनेश वैष्णव व कोषाध्यक्ष भगवान माहेश्वरी ने परिषद द्वारा चलाए गए सेवा कार्यों पर प्रकाश डाला। अध्यक्ष महेश मंत्री ने आभार जताया। संचालन रामधन प्रजापति ने किया।
केकड़ी: भाविप के अभिरूचि शिविर के समापन समारोह में कला का प्रदर्शन करते प्रतिभागी।
ये रहे उपस्थित इस मौके पर राधा विजय, नीलम मंत्री, मधु काबरा, सुमन जैन, शान्ता माहेश्वरी, प्रियंका मूणियां, श्यामा बियानी, सरिता विजय, अरुणा माहेश्वरी, ज्योति विजय, रामगोपाल सैनी, किशन प्रकाश सोनी, सूर्य प्रकाश विजय, राजेश लखोटिया, रवि मूणियां, वासु कोरानी, ज्ञान प्रकाश राठी, रामनिवास जैन, पुरुषोत्तम काबरा, राकेश माहेश्वरी समेत कई सदस्य उपस्थित रहे।
केकड़ी: भाविप के अभिरूचि शिविर के समापन समारोह में कला का प्रदर्शन करते प्रतिभागी।