केकड़ी, 28 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिलान्तर्गत भिनाय थाना पुलिस ने जानलेवा हमला करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा ने बताया कि बान्दनवाड़ा थाना भिनाय निवासी मुकेश वैष्णव पुत्र मिठूलाल वैष्णव ने 22 दिसम्बर 2023 को रिपोर्ट दर्ज करवाई कि 21 दिसम्बर को वह अपने भई पवन उर्फ रिंकू व अशोक के साथ दुकान में बैठा था। इसी दौरान कुलदीप गुर्जर पुत्र ओम गुर्जर, दीपक गुर्जर पुत्र ओम गुर्जर निवासी बान्दनवाड़ा, कमलेश गुर्जर व भीमा गुर्जर निवासी हियालिया, तेजपाल गुर्जर निवासी केसरपुरा एवं 20—25 अन्य ने सरिया, लकड़ी व धारदार हथियार से हमला किया, जिससे उन्हें गंभीर चोटे आई। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान शुरु किया।
केकड़ी: भिनाय पुलिस की गिरफ्त में जानलेवा हमले के आरोपी।
विशेष टीम का किया गठन मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक लता मनोज कुमार व पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य व पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में विशेष टीम गठित कर आरोपियों की तलाश शुरु की गई। अनुसंधान के बाद पुलिस ने कुलदीप गुर्जर पुत्र ओमप्रकाश गुर्जर एवं महेन्द्र गुर्जर पुत्र हनुमान प्रसाद गुर्जर को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त सरिए व लकड़ी आदि जब्त कर लिए। पुलिस टीम में थानाधिकारी नाहर सिंह मीणा, एएसआई ओमप्रकाश, कांस्टेबल मनमोहन व मंजीत सिंह शामिल है।