Wednesday, October 15, 2025
Homeशासन प्रशासनलाभार्थियों को बांटे पट्टे, अभियान की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा—निर्देश

लाभार्थियों को बांटे पट्टे, अभियान की समीक्षा कर दिए आवश्यक दिशा—निर्देश

केकड़ी, 14 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के द्वितीय चरण के तहत मंगलवार को नगरपालिका कार्यालय में वार्ड नं 29, 30, 31 व 32 के लिए शिविर आयोजित किया गया। इस दौरान अजमेर संभाग के पर्यवेक्षक भंवरसिंह चारण ने अधिकारियों के साथ चर्चा की तथा अभियान की समीक्षा की। शुरुआत में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू एवं अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी ने चारण का स्वागत किया। इस मौके पर 16 लाभार्थियों को पट्टे वितरित किए गए। जिसमें 5 पट्टे कृषि भूमि नियमन के एवं 11 पट्टे 69ए के शामिल है। कार्यक्रम के दौरान पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, अधिशासी अधिकारी बसंत कुमार सैनी, अभियान प्रभारी राजस्व निरीक्षक रजनीश चौधरी, सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, कनिष्ठ अभियंता कपिल गोरा, वरिष्ठ सहायक रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ प्रारूपकार मंजुलता कुमारी, कनिष्ठ सहायक शब्बीर अहमद, सोहन सिंह गौड़ व शशिकांत दाधीच एवं रतन पंवार, रमाकांत दाधीच, राजकुमार चांवला, सरफराज गौरी एवं पालिका के विधिक सलाहकार ​नवल किशोर पारीक मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES