Site icon Aditya News Network – Kekri News

लावारिस व्यक्ति की उपचार के दौरान हुई मौत, पुलिस कर रही शिनाख्त करने का प्रयास

केकड़ी शहर थाना पुलिस (फाइल फोटो)

केकड़ी, 09 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी के राजकीय अस्पताल में भर्ती एक मरीज की शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक व्यक्ति की फिलहाल शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त के प्रयास शुरु कर दिए है। जानकारी के अनुसार गत 6 दिसंबर को रात्रि के समय 108 एंबुलेंस के द्वारा एक बीमार लावारिस व्यक्ति को राजकीय अस्पताल केकड़ी में भर्ती कराया गया था। जिसकी 7 दिसंबर को इलाज के दौरान मौत हो गई। मौत के बाद मृतक की पहचान नहीं हो पाई।
केकड़ी: अस्पताल की मोर्चरी में रखा लावारिस व्यक्ति का शव।

मोर्चरी में रखवाया शव अस्पताल प्रशासन की सूचना पर मौके पर पहुंची केकड़ी सिटी थाना पुलिस ने मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया तथा शिनाख्तगी के प्रयास शुरु किए। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 40 से 50 वर्ष के बीच है। फिलहाल मृतक की पहचान सुनिश्चित नहीं हुई है। रविवार सुबह तक शिनाख्त नहीं होने पर पोस्टमार्टम के बाद शव का नगर परिषद के सहयोग से अंतिम संस्कार करवाया जाएगा।

Exit mobile version