Site icon Aditya News Network – Kekri News

लेनदेन के विवाद में युवक को मारी गोली, बदमाशों की तलाश में जुटी पुलिस

केकड़ी: राजकीय जिला चिकित्सालय में उपचाररत गोलीबारी में घायल युवक।

केकड़ी, 29 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती देवगांव में पैसे के लेनदेन को लेकर कार में आए बदमाशों ने एक युवक को गोली मार दी। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई। गोलीबारी में घायल युवक को केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय लाया गया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे अजमेर रैफर कर दिया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार देवगांव निवासी सईद पुत्र अजीज मोहम्मद एवं आसिफ खान पुत्र कालू खां का टोडारायसिंह जिला टोंक हाल तालेड़ा जिला बूंदी निवासी अनीस उर्फ शानू पुत्र लाला से पैसे के लेनदेन को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा है। दोनों पक्षों के बीच कई बार झगड़ा हो चुका है। सोमवार सुबह भी आसिफ खान की ओर से केकड़ी थाने में आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दी गई थी। दोपहर बाद स्विफ्ट कार में आए अनीस एवं अन्य तीन जनों जनों ने देवगांव बस स्टैण्ड पर सईद, आसिफ एवं साहिल देशवाली (22) पुत्र सिराजुद्दीन देशवाली को रोक लिया और साहिल के कूल्हे पर पिस्टल से गोली मार दी। कुल्हे पर गोली लगते ही युवक नीचे गिर गया।
केकड़ी: गोलीबारी में घायल युवक के परिजन के बयान दर्ज करती केकड़ी शहर थाना पुलिस।

गांव में मची अफरातफरी गोली की आवाज सुनते ही वहां मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गई। वारदात के बाद चारों बदमाश मौके से भाग छूटे। वहां मौजूद लोगों ने घायल युवक को केकड़ी के राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया और केकड़ी शहर थाना पुलिस को घटना की जानकारी दी। साहिल को केकड़ी स्थित राजकीय चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रेफर कर दिया गया। सूचना पर केकड़ी शहर थाना पुलिस की एक टीम देवगांव पहुंची और बदमाशों की तलाश शुरू की। वहीं दूसरी टीम ने अस्पताल पहुंचकर घायल युवक एवं परिजनों के बयान दर्ज किए। बताया जाता है कि गोली पिस्टल से मारी गई थी तथा गोली अभी भी युवक के कुल्हे में धंसी हुई है।

Exit mobile version