Site icon Aditya News Network – Kekri News

लॉयन्स क्लब का सामाजिक सरोकार, उपखण्ड अधिकारी के सहयोग से 41 जरूरतमंद को बांटे ऊनी कंबल

केकड़ी (आदित्य न्यूज नेटवर्क) लायंस क्लब केकडी के अध्यक्ष लॉयन एस.एन. न्याति ने कहा कि जरूरतमंद की सेवा से बढ़कर दुनिया में कोई धर्म नहीं है। वे विभिन्न गांवों में आयोजित कम्बल वितरण कार्यक्रम के दौरान बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि मानव सेवा करना ईश्वर प्राप्ति का साधन है। इस दौरान क्लब सदस्यों ने विभिन्न गांवों में 41 जरूरतमंद व्यक्तियों को कंबल प्रदान कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उपखंड अधिकारी विकास कुमार पंचोली ने ऊनी कंबल की सम्पूर्ण राशि लायंस क्लब केकडी को प्रदान कर सामाजिक सरोकार में सहयोग किया। पंचोली ने कहा कि कोहरे व कड़ाके की सर्दी को देखते हुए हर व्यक्ति को सामाजिक सरोकार से जुड़े सेवा कार्यों में सहयोग करना चाहिए। लायंस क्लब केकड़ी के निवर्तमान अध्यक्ष लायन डॉ. बृजेश गुप्ता ने बताया कि निमोद में तीन, केकड़ी शहर में पांच, गुलगांव में तीन, नाईखेड़ा में एक, देवखेड़ा में एक, सदारी का झोपड़ा में 4, खवास में 10, रायनगर में एक, सूरजपुरा में एक, कुहाड़ा में एक, सावर में 10 एवं भीमडावास में एक जरूरतमंद व्यक्ति को ऊनी कंबल प्रदान किया गया। क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग ने बताया कि कंबल वितरण कार्यक्रम में सावर के तहसीलदार हरेंद्र सिंह, ऑफिस कानूनगो सत्यनारायण  मिश्रा, अविनाश कोठारी, सुखलाल बलाई, देवराज गुर्जर, भंवरलाल राव, शिवराज माली, शंकरलाल वैष्णव आदि ने सहयोग प्रदान किया।

Exit mobile version