Site icon Aditya News Network – Kekri News

लॉयन्स क्लब की नवीन कार्यकारिणी घोषित, सोनी अध्यक्ष एवं गर्ग बने सचिव

लॉयन्स क्लब के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का स्वागत करते क्लब सदस्य।

केकड़ी, 30 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉयन्स क्लब केकड़ी की साधारण सभा अध्यक्ष एस.एन. न्याती की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की शुरुआत में गत कार्रवाई की पुष्टि की गई। मुरारी गर्ग ने लॉयन्स भवन का ट्रस्ट बनाने का प्रस्ताव रखा। जिसे 17 सदस्यों ने ध्वनिमत से पारित किया। नॉमिनेशन कमेटी के चैयरमैन दिनेश गर्ग एवं सदस्य विनय कटारिया, मुरारी गर्ग व सतीश मालू ने सत्र 2022—23 के लिए नवीन पदाधिकारियों के नाम प्रस्तावित किए। जिसमे राजेन्द्र सोनी को अध्यक्ष, राकेश जैन को उपाध्यक्ष प्रथम, दिनेश मेवाड़ा को उपाध्यक्ष द्वितीय, पुरुषोत्तम गर्ग को सचिव, भरत माहेश्वरी को सह सचिव, विनय पाण्ड्या को कोषाध्यक्ष एवं आशाराम जांगिड़ को सह कोषाध्यक्ष बनाया गया। नॉमिनेशन कमेटी के प्रस्ताव का अनुमोदन होने के बाद डॉ. बृजेश गुप्ता, एस.एन. न्याति, दिनेश गर्ग, पदम रांटा, विनय कटारिया, जगदीश फतेहपुरिया, मुरारी गर्ग, अरविंद नाहटा, अनिल दत्त शर्मा, चंद्रप्रकाश दुबे, दिनेश गोठरवाल, गजानंद साहू, अनिल बंसल आदि ने नवीन कार्यकारिणी का माल्यार्पण एवं साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया।

Exit mobile version