केकड़ी, 26 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लायंस क्लब इंटरनेशनल प्रान्त 3233 E2 की पांचवी कैबिनेट बैठक ‘समीक्षा’ एवं अवॉर्ड सेरेमेनी रविवार को नाथद्वारा में आयोजित की गई। इस मौके पर इंटरनेशनल डायरेक्टर वीके लडिया, प्रांतपाल दिलीप तोषनीवाल, पूर्व मल्टीपल काउंसिल चेयरपर्सन कुलभूषण मित्तल, पूर्व प्रांतपाल बी.वी. माहेश्वरी, पूर्व प्रांतपाल अनिल नाहर, पूर्व प्रांतपाल ओएल दवे, पूर्व प्रांतपाल अरविंद शर्मा, पूर्व प्रांतपाल सुधीर सोगानी, पूर्व प्रांतपाल सतीश बंसल, उपप्रांतपाल प्रथम श्यामसुंदर मंत्री, उपप्रांतपाल द्वितीय रामकिशोर गर्ग आदि अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
ये हुए सम्मानित क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग ने बताया कि समारोह के दौरान लॉयन्स क्लब केकड़ी के एसएन न्याती को सर्वश्रेष्ठ प्रान्तीय सभापति, अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी को डॉयमण्ड अवॉर्ड व कोषाध्यक्ष विनय पाण्ड्या को डायमण्ड अवॉर्ड एवं डॉ़. बृजेश गुप्ता, जगदीश फतहपुरिया व आशाराम जांगिड़ को उत्कृष्ट सेवा के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसी प्रकार प्रांतीय सभापति एवं प्रोजेक्ट चेयरमैन लायन एस एन न्याती को इस वर्ष 1427 लेंस प्रत्यारोपण कराने पर प्लेटिनम अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
लॉयन्स क्लब केकड़ी को उत्कृष्ट सेवा के लिए किया सम्मानित, पदाधिकारियों को भी नवाजा

केकड़ी: लॉयन्स क्लब केकड़ी के पदाधिकारियों को सम्मानित करते अतिथि।