केकड़ी, 22 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉयन्स क्लब केकड़ी की ओर से कस्बे में विभिन्न स्थानों पर पक्षियों के लिए कुल 61 परिण्डे लगाए गए। अध्यक्ष एसएन न्याती ने कहा कि पशु पक्षियों की सेवा करना एवं उनके लिए दाना—पानी की व्यवस्था करना पुण्य का कार्य है। अभियान की शुरुआत में देवगांव गेट स्थित बालाजी की बगीची में परिण्डे लगाए गए। इस दौरान क्लब प्रशासक दिनेश गर्ग, सचिव निरंजन चौधरी, सह कोषाध्यक्ष विनय पांड्या, उपाध्यक्ष राजेंद्र सोनी, दिनेश गोठरवाल, पुरुषोत्तम गर्ग, सत्यनारायण वैष्णव, विट्ठल नामा आदि ने सहयोग किया।
लॉयन्स क्लब ने बांधे पक्षियों के लिए परिंडे
