Thursday, March 13, 2025
Homeसामाजिकलॉयन्स क्लब ने सौंपे संस्था प्रधानों को स्मृति चिन्ह, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का...

लॉयन्स क्लब ने सौंपे संस्था प्रधानों को स्मृति चिन्ह, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का होगा सम्मान

केकड़ी, 14 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लॉयन्स क्लब केकड़ी की ओर से स्वतंत्रता दिवस समारोह के दिन 47 प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया जाएगा। इसके लिए क्लब की ओर से सोमवार को जयपुर रोड स्थित लॉयन्स भवन में कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न विद्यालयों के संस्था प्रधानों को स्मृति चिन्ह उपलब्ध कराए गए। ये स्मृति चिन्ह प्रान्तीय सभापति एस.एन. न्याती की ओर से उपलब्ध करवाए गए है। कार्यक्रम में निवर्तमान अध्यक्ष राजेन्द्र सोनी, निवर्तमान सचिव पुरुषोत्तम गर्ग, निवर्तमान कोषाध्यक्ष विनय पाण्ड्या, पूर्व अनिल दत्त शर्मा, कोषाध्यक्ष भरत माहेश्वरी, दिनेश मेवाड़ा, सतीश मालू समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।

इन्हें सौंपे स्मृति चिन्ह कार्यक्रम के दौरान लॉयन्स क्लब के पदाधिकारियों ने कादेड़ा विद्यालय के लिए मुकेश कुमार सेन, कादेड़ा गर्ल्स के लिए योगेश कुमार आचार्य, देवगांव के लिए भंवरलाल जाट, लसाड़िया के लिए सरोज विजय, जूनिया बालिका के लिए श्रीधर जाट, खवास विद्यालय के लिए हेमेंद्र चौधरी, सलारी विद्यालय के लिए जगदीश प्रसाद बडोला, सांकरिया विद्यालय के लिए राजेश शर्मा, कणौंज विद्यालय के लिए बृजकिशोर शर्मा, बोगला विद्यालय के लिए राकेश दाधीच एवं सावर विद्यालय के लिए सत्यनारायण जैन को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। प्रान्तीय सभापति एस.एन. न्याती ने बताया कि ये स्मृति चिन्ह 15 अगस्त को आयोजित समारोह में 80 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त करने वाले बच्चों को दिए जाएंगे।

RELATED ARTICLES