Site icon Aditya News Network – Kekri News

लॉरेन्स विश्नोई गैंग का गुर्गा गिरफ्तार, अवैध पिस्टल बरामद, बहुचर्चित सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी को दे चुका है शरण

पुलिस ​थाना केकड़ी शहर (फाइल फोटो)

केकड़ी, 25 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सिटी थाना पुलिस ने बदमाशों की धरपकड़ के लिए चलाए गए विशेष अभियान के दौरान बड़ी सफलता हासिल करते हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई गैंग से जुड़े एक बदमाश को गिरफ्तार किया है। सिटी थानाधिकारी राजवीर सिंह ने बताया कि अभियान के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर बाला गैंग के सक्रिय अपराधी बघेरा निवासी कैलाश प्रजापत उर्फ बाबा पुत्र रतनलाल जाति कुम्हार को अवैध हथियार एक देशी पिस्टल मय एक जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया है।
केकड़ी: सिटी थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा कुख्यात बदमाश।

कई थानों में दर्ज है मुकदमे पुलिस के अनुसार कैलाश आदतन अपराधी है। जिसका कुख्यात गैंगस्टर लॉरेन्स विश्नोई गैंग से भी सम्पर्क है। पूर्व में कैलाश प्रजापत पंजाब के बहुचर्चित सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के आरोपी दीपक उर्फ टीनू को शरण दे चुका है। अभियुक्त कैलाश प्रजापत मुख्यतया बाला गैंग का सक्रिय सदस्य है। जिसने एकलसिंहा व बघेरा में चल रही ग्रेनाइट माइन्सों से रंगदारी वसूलने के लिए यूनिक माइन्स बघेरा में डकैती की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपी कैलाश के खिलाफ केकड़ी शहर, मालपुरा एवं जयपुर के विभिन्न थानों में कुल 6 प्रकरण दर्ज है।

टीम में ये रहे शामिल पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देश एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में गठित विशेष टीम में थानाधिकारी राजवीर सिंह, एएसआई अनिल जाखड़ व एएसआई रामसिंह मीणा एवं कान्स्टेबल रामराज सामरिया, राजेन्द्र आचार्य, राकेश यादव, शुभकरण चौधरी, मनमोहन जोशी, दिनेश कुमार, मुकेश कुमार व दीनदयाल शामिल है।

Exit mobile version