Saturday, March 15, 2025
Homeशिक्षालॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय की छात्राओं ने मारी बाजी, शत प्रतिशत रहा परीक्षा...

लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय की छात्राओं ने मारी बाजी, शत प्रतिशत रहा परीक्षा परिणाम

केकड़ी, 18 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महर्षि दयानन्द सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित बीएससी द्वितीय वर्ष विज्ञान व गणित वर्ग की परीक्षा में अजमेर रोड स्थित लॉर्ड तिरुपति महाविद्यालय का परिणाम शत प्रतिशत रहा है। संस्था सचिव महेश कुमार उपाध्याय ने बताया कि परीक्षा में 119 विद्यार्थियों ने भाग लिया। जिसमें से 114 प्रथम श्रेणी एवं 5 द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए है। विज्ञान वर्ग में फिजा पुत्री सराफत अली ने 83.85 प्रतिशत, ज्योति रेगर पुत्री दिनेश कुमार रेगर ने 83.70 प्रतिशत व दिग्विजय सिंह पुत्र भीम सिंह ने 83.25 प्रतिशत एवं गणित वर्ग में संजना वैष्णव पुत्री भंवरलाल वैष्णव 76.14 ने प्रतिशत, वसुंधरा हाडा पुत्री भगवान सिंह ने 76.00 प्रतिशत व राधा कुमारी साहू पुत्री गोविंद साहू 73.03 ने प्रतिशत तृतीय अंक प्राप्त कर क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया है।

RELATED ARTICLES