Site icon Aditya News Network – Kekri News

लोक अदालत का मुख्य उपहार…, ना किसी की जीत, ना किसी की हार…

केकड़ीः राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान न्यायालय में मौजूद न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ता।

केकड़ी, 13 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लोक अदालत में न तो किसी पक्ष की हार होती है, ना ही किसी पक्ष की जीत। इसी भावना को ध्यान में रखते हुए शनिवार को केकड़ी मुख्यालय स्थित न्यायालयों में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसके तहत केकड़ी में कुल दो बैंचों का गठन किया गया। दोनों बैंचों द्वारा आईपीसी, एनआई एक्ट एवं एमएसीटी के कुल 477 प्रकरणों का राजीनामे से निस्तारण किया गया। इसी के साथ राजस्व संबंधी मामले भी निस्तारित किए गए। प्रथम बैंच में एडीजे द्वितीय कुन्तल जैन अध्यक्ष एवं अधिवक्ता नवल किशोर पारीक सदस्य तथा द्वितीय बैंच में एसीजेएम द्वितीय कविता राणावत अध्यक्ष एवं अधिवक्ता मुकेश गढ़वाल सदस्य रहे।

केकड़ीः राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान न्यायालय में मौजूद न्यायिक अधिकारी एवं अधिवक्ता।

तालुका विधिक सेवा समिति के सचिव दिनेश कुमार शर्मा ने बताया कि बैंच संख्या एक में कुल 93 प्रकरणों का निस्तारण किया गया। जिसमे 3 करोड़ 41 लाख 85 हजार रुपए के अवार्ड पारित किए गए। इसी के साथ प्रीलिटिगेशन के 36 प्रकरणों का निस्तारण कर 15.54 लाख रुपए के अवार्ड पारित किए गए। बैंच संख्या दो में कुल 384 प्रकरणों का निस्तारण किया। जिनमे एक करोड़ 22 लाख 28 हजार रुपए के अवार्ड पारित किए गए। इस दौरान भिनाय उपखण्ड से संबंधित 44 प्रकरण एवं केकड़ी उपखण्ड से संबंधित 19 प्रकरणों का निस्तारण भी किया गया। लोक अदालत में अधिवक्ता मनोज आहूजा, हेमन्त जैन, सुरेन्द्र सिंह, अजय पारीक व नितिन कुमार जोशी, न्यायिक कर्मचारी आशाराम कुमावत, यादराम मीणा व कमल किशोर भाटी एवं अन्य वकीलों व न्यायिक कर्मचारियों ने सहयोग किया।

Exit mobile version