Wednesday, April 9, 2025
Homeविविधलोक अदालत को सफल बनाने का आव्हान

लोक अदालत को सफल बनाने का आव्हान

केकड़ी। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में मंगलवार को तालुका विधिक सेवा समिति की बैठक अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश के अवकाशागार में आयोजित की गई। बैठक में शनिवार 11 दिसम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के बारे में चर्चा की गई। बैठक में अध्यक्ष, तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्यादो केकड़ी अधिवक्ता हेमन्त जैन, सुरेन्द्रसिंह राठौड़, मनोज कुमार आहूजा, अजय पारीक, दशरथसिंह कांदलोत, महावीर गुर्जर आदि उपस्थित रहे। इन्होंने राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण करवाकर राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES