केकड़ी, 09 दिसम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): लोक अदालत का यही है सार, ना किसी की जीत ना किसी की हार की भावना से शनिवार को केकडी मुख्यालय पर स्थित न्यायालयों में चतुर्थ राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। जिसमें दो बैंचों का गठन किया गया। प्रथम बैंच की अध्यक्ष अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश संख्या-01 अम्बिका सोनी आर जे एस एवं सदस्य नवलकिशोर पारीक अधिवक्ता रहे। द्वितीय बैंच के अध्यक्ष वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या-01, केकड़ी रमेश कुमार करोल व सदस्य मुकेश गढ़वाल अधिवक्ता रहे। प्रथम बैंच द्वारा कुल 48 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण हुआ, जिनमें कुल 1,12,56,500/- रुपये अक्षरे एक करोड़ बारह लाख छप्पन हजार पांच रुपए के अवार्ड पारित किए गए तथा बैंकों व ए.वी.एन.एल. के प्री-लिटिगेशन 31 प्रकरणों का निस्तारण हुआ, जिसमें कुल अवार्ड राशि 44,82,650/- अक्षरे चव्वालीस लाख बयासी हजार छः सौ पचास रुपए राशि के अवार्ड पारित किए गए।
लाखों रुपए के अवार्ड पारित इसी प्रकार द्वितीय बैंच द्वारा कुल 84 प्रकरणों का राजीनामा से निस्तारण हुआ जिनमें कुल 52,42,715/- अक्षरे बावन लाख बयालीस हजार सात सौ पन्द्रह रुपए के अवार्ड पारित किए गए। द्वितीय बैंच द्वारा जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर केकड़ी, उपखण्ड न्यायालय केकड़ी, भिनाय, सावर, तहसील केकड़ी, भिनाय, सावर के 3932 प्रिलिटिगेशन प्रकरणों का तथा 19 अन्य राजीनामा योग्य प्रकरणों का निस्तारण किया गया। तालुका विधिक सेवा समिति केकड़ी के सचिव दिनेश कुमार शर्मा, राजेन्द्र निर्वाण, जगदीप कांदलोत, आशाराम कुमावत, सुधांशु गौतम, प्रकाशचंद मीणा, अमरचंद चांवला, अनिल मीणा, अब्दुल हफीज, अभिषेक कायत, अर्जुनलाल मीणा, रूपसिंह ने लोक अदालत को सफल बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई एवं होमगार्ड सागर वैष्णव, दिलीप सेन, दिलखुश साहू, देवराज ने सहयोग प्रदान किया। इस मौके पर हेमन्त जैन, मनोज कुमार आहूजा, अजय पारीक, कन्हैयालाल मेवाड़ा, दशरथ सिंह कांदलोत व अन्य अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
लोक अदालत ने बांटी राहत, राजीनामे से किया अनेक प्रकरणों का निस्तारण
