Wednesday, April 30, 2025
Homeमनोरंजनलोक कलाकारों ने बांधा समां, आर्केस्ट्रा नाइट में जमकर थिरके कलाकार, दर्शकों...

लोक कलाकारों ने बांधा समां, आर्केस्ट्रा नाइट में जमकर थिरके कलाकार, दर्शकों ने की हौसला अफजाई

केकड़ी, 24 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर परिषद की ओर से तेजा मेले के अवसर पर शनिवार रात्रि को परिषद रंगमंच पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे चित्तौड़गढ़ की ब्लैक नाइट एन्टरटेंमेंट आर्केस्ट्रा के कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को आहे भरने के लिए मजबूर कर दिया। इस दौरान कलाकारों ने एकल नृत्य, सामूहिक नृत्य, सामूहिक गीत, कॉमेडी आदि प्रस्तुत की। उपस्थित दर्शकों ने डांस की प्रस्तुतियों पर महिला कलाकारों की जमकर हौसला अफजाई की।
केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा नाइट में भवई नृत्य प्रस्तुत करती कलाकार।

लोक संस्कृति को किया जीवंत सांस्कृतिक संध्या के दौरान भवई नृत्य व तीन ताली नृत्य सबके आकर्षण का केन्द्र रहा। इस दौरान गायक राहुल भट्ट व गायिका हिना सैन ने सुमधुर गीत प्रस्तुत किए। राजस्थानी नृत्य की प्रस्तुति प्रीति एण्ड ग्रुप व कोरस डांस की प्रस्तुति आरबीएम डांस ग्रुप भोपाल के कलाकारों ने दी। भवई नृत्य अन्तरराष्ट्रीय कलाकार सोनू ने प्रस्तुत किया। लोक कलाकार राधेश्याम ने ध्वज नृत्य प्रस्तुत कर लोगों को दांतो तले अंगुली दबाने के लिए मजबूर कर दिया। संचालन कुमार नील मुम्बई ने किया।
केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा नाइट में बैलून डांस प्रस्तुत करती कलाकार।

ये रहे अतिथि इस मौके पर कांग्रेस नेता राजेन्द्र भट्ट, एडवोकेट परवेज नकवी, एडवोकेट चेतन धाभाई, सिंधी भ्रात्री मण्डल अध्यक्ष चेतन भगतानी, संत निरंकारी मण्डल के ब्रांच मुखी अशोक रंगवानी, पेंशनर समाज अध्यक्ष कैलाश चन्द जैन, किसान नेता सांवरलाल गुर्जर रामपाली, सनातन हिन्दू वाहिनी के रोहित सिंह चौहान, मुस्लिम महासभा के इंसाफ अली शोरगर, राजस्थान शिक्षक संघ के डॉ. विष्णु कुमार तेली व सामाजिक कार्यकर्ता विनय पाण्ड्या अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
केकड़ीः तेजा मेले के अवसर पर आयोजित आर्केस्ट्रा नाइट में मौजूद अतिथिगण।

अतिथियों का स्वागत शुरुआत में परिषद सभापति कमलेश साहू, आयुक्त बसंत कुमार सैनी, पार्षद रमाकान्त दाधीच, पार्षद रामराज शर्मा समेत अन्य ने अतिथियों का स्वागत किया। संचालन रतन पंवार ने किया। इस दौरान नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, सरपंच संघ के पूर्व अध्यक्ष धर्मीचन्द न्याती, सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, सहायक प्रशासनिक अधिकारी रामगोपाल डांगा, वरिष्ठ प्रारूपकार संजय सारस्वत, कनिष्ठ सहायक किशनलाल गुर्जर, शशिकान्त शर्मा, मईनुद्दीन शेख, राकेश पारीक आदि मौजूद रहे। परिषद आयुक्त बसन्त कुमार सैनी ने बताया कि 24 व 25 सितम्बर को रात्रि में तेजाजी का मारवाड़ी खेल होगा। मुख्य तेजा दरबार एवं पगड़ी बंधन समारोह का आयोजन 25 सितम्बर को किया जाएगा।

RELATED ARTICLES