Site icon Aditya News Network – Kekri News

लोडिंग टैम्पो से टकराई दो बाइक, एक चालक की मौत, एक को किया अजमेर रैफर

प्रतीकात्मक फोटो

केकड़ी, 16 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां सावर मार्ग पर कोहड़ा के समीप लोडिंग टैम्पों व दो बाइक में आमने—सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक बाइक चालक की मौत हो गई, वहीं दूसरी बाइक को गंभीर अवस्था में अजमेर रैफर किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रामनगर कोहड़ा निवासी प्रधान बागरिया (24) पुत्र गोपी बागरिया व घीसाराम बागरिया (22) पुत्र मोतीराम बागरिया अलग—अलग बाइक पर केकड़ी की तरफ आ रहे थे। नाइलिट के समीप दोनों बाइक केकड़ी से सब्जी भरकर सावर की तरफ जा रहे लोडिंग टैम्पो से टकरा गई। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

राहगीरों ने पहुंचाया अस्पताल वहां से गुजर रहे लोगों ने बाइक सवार दोनों युवकों को गंभीर अवस्था में राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने प्रधान बागरिया को मृत घोषित कर दिया, वहीं घीसाराम बागरिया को प्राथमिक उपचार के बाद अजमेर रैफर कर दिया गया। सूचना पर सदर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल लादूराम मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे और मृतक के शव को मोर्चरी में रखवाया। पंचनामा व पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजन को सुपुर्द कर दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है तथा लोडिंग टैम्पो को जब्त कर लिया है।

Exit mobile version