Wednesday, April 30, 2025
Homeसामाजिक‘लौह पुरूष’ पटेल एवं ‘आयरन लेड़ी’ गांधी को किया नमन

‘लौह पुरूष’ पटेल एवं ‘आयरन लेड़ी’ गांधी को किया नमन

केकड़ी, 31 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय में सोमवार को ‘लौह पुरूष’ सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं ‘आयरन लेड़ी’ इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि विविध कार्यक्रमों के साथ मनाई गई। वक्ताओं ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत की संस्कृति अनेकता में एकता की है। इसे अक्षुण्ण बनाए रखना सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। राष्ट्रीय एकता को मजबूत बनाने के लिए युवा शक्ति को आगे आना होगा। इसी प्रकार वक्ताओं ने इंदिरा गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलकर राष्ट्र की सेवा करने का आव्हान किया। शुरुआत में प्रधानाचार्य अशोक जेतवाल, कार्यालय प्रभारी सत्यनारायण सोनी, सुमित्रा पारीक आदि ने दीप प्रज्जवलन किया। शारीरिक शिक्षक अरविन्द अग्रवाल ने राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।

अर्पित किए श्रद्धासुमन नगर एवं ब्लॉक कांग्रेस की ओर से सोमवार को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्य तिथि बलिदान दिवस के रूप में मनाई। पटेल मैदान स्थित कांग्रेस कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने इंदिरा गांधी के चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने इंदिरा गांधी के बताए हुए मार्ग पर चलकर राष्ट्र की सेवा करने का आव्हान किया। इस मौके पर अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।

राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई राजकीय महाविद्यालय में सोमवार को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि पर रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। सुबह डॉ. देवेंद्र सोलंकी के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय से मुख्य मार्ग पर दौड़ लगाई। प्राचार्य पीयूष कुमार गुप्ता ने उपस्थित स्वयंसेवकों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई और आग्रह किया कि प्रत्येक स्वयंसेवक राष्ट्र के लिए समर्पित होकर सेवा कार्य करें। डॉ. मनोज सूर्यवंशी ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अनीता रायसिंघानी ने किया। छात्रसंघ अध्यक्ष ओमप्रकाश यादव ने धन्यवाद ज्ञापित किया। उड़ान कार्यक्रम अधिकारी डॉ नीता चौहान ने बताया कि इस मौके पर कुल 70 छात्राओं को सेनेटरी नैपकिन वितरित किए गए।

RELATED ARTICLES