Site icon Aditya News Network – Kekri News

वंचित वर्ग तक सीधा लाभ पहुंचाने में शिविरों की भूमिका महत्वपूर्ण

सावरः ग्राम सदारा में आयोजित रक्तदान जीवनदान ग्रुप की बैठक में मौजूद पदाधिकारी।

सावर, 22 अगस्त (आदित्य न्यूज नेटवर्क): समीपवर्ती ग्राम सदारा में गोपाल मन्दिर चौक पर रक्तदान जीवनदान ग्रुप मण्डल की बैठक आयोजित की गई। बैठक को संबोधित करते हुए सदारा सरपंच गोविन्द जैन ने कहा कि जरुरतमंद की मदद के लिए हर व्यक्ति को तत्पर रहना चाहिए। वंचित वर्ग तक सीधा लाभ पहुंचाने में शिविरों की महत्वपूर्ण भूमिका है। ऐसे में सामाजिक संगठनों की ओर से विभिन्न अवसरों पर शिविर आयोजित किए जाने चाहिए। बैठक के दौरान पूर्व में आयोजित रक्तदान शिविर के आय-व्यय का लेखा जोखा प्रस्तुत किया गया। बैठक में रक्तदान शिविर, नेत्र जांच शिविर समेत अन्य शिविर आयोजित करने का निर्णय किया गया। इस मौके पर ग्रुप के कई सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

नवीन कार्यकारिणी गठित इस मौके पर रक्तदान जीवनदान ग्रुप मण्डल की नई कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें सरपंच गोविंद जैन को अध्यक्ष, धन्नालाल कहार को उपाध्यक्ष, आसिफ मोहम्मद को सचिव, पप्पूलाल कहार को सह सचिव, सुमित वैष्णव को कोषाध्यक्ष, गोविंद राजावत को सह कोषाध्यक्ष, दीपक कुमार त्रिपाठी को संगठन मंत्री एवं रवि कुमार चांवला को प्रचार मंत्री तथा अनिल कुमार जैन, रामस्वरूप शर्मा व कुशलचन्द जैन को संरक्षक बनाया गया।

Exit mobile version