Site icon Aditya News Network – Kekri News

वकीलों का फूटा गुस्सा, आत्महत्या प्रकरण में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

केकड़ी: उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंपते वकील।

केकड़ी, 10 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सीकर जिले के खंडेला उपखंड में गुरुवार को रिश्वतखोरी और भ्रष्ट सरकारी सिस्टम से परेशान होकर एक वकील द्वारा खुद को आग लगाकर सुसाइड करने के मामले में शुक्रवार को बार एसोसिएशन केकड़ी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली को राज्यपाल के नाम लिखा ज्ञापन सौंप कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में वकीलों ने बताया कि सीकर जिले के खंडेला के उपखण्ड अधिकारी राकेश कुमार, थानाधिकारी घासीराम मीणा, एसडीएम कोर्ट रीडर व अन्य कर्मचारियों की रिश्वतखोरी से परेशान होकर अधिवक्ता हंसराज मावलिया ने मजबूर होकर आत्मदाह किया है। इस तरह की घटना से पूरा अधिवक्ता समुदाय विचलित है। उन्होंने राज्य सरकार से मांग की कि इस घटना के जिम्मेदार अधिकारियों को तुरन्त प्रभाव से निलंबित कर गिरफ्तार किया जाए तथा दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।। इस दौरान एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता मदनगोपाल चौधरी, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड, उपाध्यक्ष रामअवतार मीणा, सुरेन्द्र सिंह राठौड, सीताराम कुमावत, नवल दाधीच, भैरूसिंह राठौड, आशुतोष शर्मा, शैलेन्द्र सिंह राठौड, विशाल राजपुरोहित, कुश बागला, सुरेन्द्र सिंह धन्नावत, विजेन्द्र कुमार पाराशर, सुनील कुमार जैन, राजेश कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।

Exit mobile version