Tuesday, January 20, 2026
Homeविधिक सेवावकीलों ने कोर्ट परिसर में किया सद्बुद्धि यज्ञ, प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने...

वकीलों ने कोर्ट परिसर में किया सद्बुद्धि यज्ञ, प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग

केकड़ी, 1 मार्च (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जोधपुर में वकील जुगराज चौहान की नृशंस हत्या और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग को लेकर आंदोलनरत वकीलों ने बुधवार को प्रदेश संघर्ष समिति द्वारा जारी कार्यक्रम की अनुपालना में केकड़ी में भी सद्बुद्धि यज्ञ किया। बार अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में बार सदस्यों ने कोर्ट परिसर स्थित शिव-हनुमान मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ सद्बुद्धि यज्ञ किया तथा ईश्वर से कामना की कि राजस्थान सरकार को सद्बुद्धि दे। जिससे वह लंबे समय से लंबित चल रही एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को पूरा कर सके। इस मौके पर बार एसोसिएशन के अनेक सदस्य मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES