Site icon Aditya News Network – Kekri News

वकीलों ने न्यायिक कार्य का किया बहिष्कार, रैली निकाल कर जताया विरोध

केकड़ी: एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग को लेकर रैली निकालते अधिवक्ता।

केकड़ी, 24 फरवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग व जोधपुर में अधिवक्ता की हत्या के विरोध में लगातार पांचवे दिन भी केकडी बार एसोसिएशन के बैनर तले अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य का बहिष्कार किया। शुक्रवार को अधिवक्ताओं ने बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड के नेतृत्व में यहां केकडी कोर्ट परिसर से विरोध रैली निकाली। रैली के दौरान अधिवक्ता हाथों में एडवोकेट प्रोटक्शन एक्ट लागू करने की मांग से सम्बन्धित नारे लिखी तख्तियां लेकर नारेबाजी करते हुए चल रहे थे। अधिवक्ता रैली के रूप में यहां कोर्ट परिसर से रवाना हुए जो तीनबत्ती चौराहा, अजमेरी गेट, घण्टाघर, सदर बाजार, खिड़की गेट, सरसड़ी गेट, बस स्टैण्ड होते हुए पुनः कोर्ट परिसर पहुंचे जहां उपखण्ड अधिकारी विकास कुमार पंचोली को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम लिखा ज्ञापन सौंपा गया।

निष्पक्ष पैरवी में आ रही परेशानी ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने बताया कि अधिवक्ताओं के साथ लगातार अपहरण व मारपीट जैसी घटनाएं घटित हो रही है जिससे अधिवक्ताओं व उनके परिवारो में भय का माहौल व्याप्त हो चुका है। भय का माहौल होने के कारण अधिवक्ताओं को न्यायालय में निष्पक्ष पैरवी करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञापन में बताया कि हाल ही में जोधपुर में आपराधिक तत्वों ने अधिवक्ता जुगराज सिंह चौहान की दिनदहाडे नृशंस हत्या कर दी तथा उसके बाद भी लगातार अधिवक्ताओं पर अजमेर व भीलवाडा सहित अन्य स्थानों पर हमले हो चुके है। ऐसी घटनाओं में लगातार हो रही बढोतरी से अधिवक्ताओं में रोष व्याप्त है।

आंदोलन उग्र करने की चेतावनी ज्ञापन के माध्यम से अधिवक्ताओं ने एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट अतिशीघ्र लागू करने व जोधपुर में अधिवक्ता की हत्या के मामले में अपराधियों को कठोर सजा व परिवार की जायज मांगो को अतिशीघ्र पूरा करने की मांग की है। मांगों पर सुनवाई नहीं होने पर आन्दोलन को और अधिक उग्र किया जाएगा।ये रहे मौजूद ज्ञापन सौंपने के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह राठौड, उपाध्यक्ष रामावतार मीणा, मदनगोपाल चौधरी, मोहम्मद सईद नकवी, मोहम्मद हुसैन, मगनलाल लोधा, राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, चेतन धाबाई, भंवरलाल शर्मा, हेमन्त जैन, भंवर सिंह राठौड़, शैलेंद्र सिंह राठौड़, नवलकिशोर पारीक, परवेज नकवी समेत अनेक अधिवक्ता एवं अन्य मौजूद रहे।

Exit mobile version