Site icon Aditya News Network – Kekri News

वनवासी कल्याण परिषद जिला शाखा केकड़ी का गठन, वक्ता बोले— धर्म परिवर्तन रोकने के लिए उठाने होंगे जरुरी कदम

गोपाल लाल वर्मा, महेन्द्र पारीक व पवन गौतम (फाइल फोटो)

केकड़ी, 09 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): वनवासी कल्याण परिषद जिला शाखा केकड़ी की बैठक का आयोजन प्रदेश नगरीय कार्य प्रमुख रामप्रकाश अग्रवाल भीलवाड़ा की अध्यक्षता में किया गया। भीलवाड़ा जिला अध्यक्ष दिवाकर जावा विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। संयोजक व संरक्षक अशोक कुमार शर्मा के सानिध्य में आयोजित बैठक के दौरान वनवासी लोगों के धर्म परिवर्तन को रोकने के लिए उठाए जाने वाले जरूरी कदमों के बारे में चर्चा की गई तथा आवश्यक सुझाव दिए गए। वक्ताओं ने सनातन धर्म को बचाने के लिए समाज में विशेष जागृति लाने के लिए प्रेरित किया।

वर्मा अध्यक्ष एवं पारीक बने उपाध्यक्ष बैठक के दौरान वनवासी कल्याण परिषद जिला शाखा केकड़ी की नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमे गोपाल लाल वर्मा को अध्यक्ष, महेन्द्र पारीक को उपाध्यक्ष, पवन गौतम को सचिव, एडवोकेट मुरली को सह सचिव, जयराज शर्मा को कोषाध्यक्ष एवं आनन्दीराम सोमानी, रामनिवास छीपा, यज्ञनारायण सिंह शक्तावत, हरीश गोपलान, विष्णु शर्मा, रामनिवास जैन व पंकज होतचंदानी को सदस्य बनाया गया।

Exit mobile version