Site icon Aditya News Network – Kekri News

वन व जीवों की सुरक्षा का लिया संकल्प

मातृ पितृ वन्दन समारोह में मंचासीन संत—महात्मा

केकड़ी। हिन्दू अध्यात्म एवं सेवा संस्थान केकडी के तत्वावधान में बुधवार को गीता भवन में मातृ पितृ वन्दन समारोह आयोजित किया गया। जिसमे 37 परिवारो ने अपने वरिष्ठ परिवारजनों का शास्त्रानुसार पूजन किया तथा वन, वृक्ष, जीव—जन्तु आदि की सुरक्षा का दायित्व निभाने की शपथ ली। समारोह में संगठन के राष्ट्रीय संयोजक गुणवन्त कोठारी, वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शक्तावत, नगर पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू, पंचायत समिति प्रधान होनहार सिहं राठौड़, भाजपा नेता राजेन्द्र विनायका समेत अन्य वक्ताओं ने विचार व्यक्त किए। संत स्वामी हरिशरण व सन्त स्वामी ज्ञानानन्द ने प्रवचन के माध्यम से मातृ पितृ वन्दना का महत्व बताया। कार्यक्रम में स्थानीय संरक्षक भंवरलाल लाल चौहान, अध्यक्ष चन्द्रप्रकाश विजय, मंत्री श्यामसुन्दर शर्मा, काशीराम विजय, किशन प्रकाश सोनी आदि ने सेवाएं दी।

मातृ पितृ वन्दन समारोह को संबोधित करते वरिष्ठ पत्रकार श्रीपाल शक्तावत
Exit mobile version