Thursday, March 13, 2025
Homeशिक्षावराह मंदिर का शिल्प देख अभिभूत हुए विद्यार्थी, वास्तुशिल्प एवं ऐतिहासिकता की...

वराह मंदिर का शिल्प देख अभिभूत हुए विद्यार्थी, वास्तुशिल्प एवं ऐतिहासिकता की प्राप्त की जानकारी

केकड़ी, 7 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय केकड़ी में संचालित एक्सपोजर वोकेशनल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को विद्यार्थियों को ऐतिहासिक ग्राम बघेरा का भ्रमण कराया गया। यहां विद्यार्थियों ने वराह मंदिर, ब्रह्माणी माता मंदिर आदि ऐतिहासिक स्थलों के दर्शन किए तथा मंदिर के वास्तुशिल्प एवं ऐतिहासिकता की जानकारी प्राप्त की। इस मौके पर प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत, व्यावसायिक प्रभारी विनोद जैन, कुसुम शर्मा, व्यावसायिक प्रशिक्षक जितेन्द्र गौड़ व जितेन्द्र दाधीच आदि मौजूद रहे।

केकड़ी: एक्सपोजर वोकेशनल कार्यक्रम के तहत बघेरा के लिए रवाना होते विद्यार्थी एवं शाला स्टॉफ।

संचालित हो रही अनेक गतिविधियां व्यावसायिक शिक्षा के अंतर्गत एक्सपोजर वोकेशनल शिक्षा कक्षा 6-8 में अनेक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विद्यार्थियों को इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, ऑटोमोबाइल, आईटी, हस्तशिल्प, कारीगरी, सिलाई आदि का विषय विशेषज्ञों द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। व्यावसायिक प्रशिक्षक जितेन्द्र दाधीच एवं जितेन्द्र गौड़ के निर्देशन में विद्यार्थियों ने चार्ट पेपर पर अलग अलग प्रोजेक्ट बनाकर प्रदर्शित किए। जिसमें प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे विद्यार्थियों को पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया।

RELATED ARTICLES