Wednesday, April 30, 2025
Homeराजनीतिवरिष्ठ कांग्रेस नेता का किया अभिनन्दन

वरिष्ठ कांग्रेस नेता का किया अभिनन्दन

केकड़ी। राजस्थान में कांग्रेस सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने पर ब्लॉक एवं नगर कांग्रेस कमेटी की ओर से मंगलवार को वरिष्ठ कांग्रेसजन का अभिनन्दन किया गया। कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं गुजरात कांग्रेस प्रभारी व पूर्व मंत्री डॉ. रघु शर्मा को बधाई प्रेषित की तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता एडवोकेट मोहम्मद सईद नकवी का माला व साफा बंधवाकर अभिनन्दन किया। इस मौके पर एडवोकेट हेमन्त जैन, नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी, जिला महासचिव रतन पंवार, संगठन महामंत्री नवल किशोर पारीक, सचिव धनेश जैन, अधिवक्ता मगनलाल लोधा, राजेश मेघवंशी, रफीक अहमद समेत कई कांग्रेसजन मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES