केकड़ी, 9 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई केकड़ी की बैठक शुक्रवार को सापणदा रोड़ स्थित पटेल आदर्श विद्या निकेतन विद्यालय में जिला प्रमुख दिनेश कुमार वैष्णव के मुख्य आतिथ्य व नगर अध्यक्ष बनवारी लाल बैरवा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर जिला प्रमुख दिनेश कुमार वैष्णव ने हाल ही में शिमला में सम्पन्न हुई राष्ट्रीय कार्यकारी परिषद की बैठक में हुए संगठन के फैसलों की जानकारी दी। नगर अध्यक्ष बनवारी लाल बैरवा ने परिषद के आगामी कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से बताया। छात्र नेता अमरजीत नागर ने बताया कि संगठन 74 वर्ष पूर्ण कर 75 वें वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है, इसके उपलक्ष में वर्ष भर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। बैठक में 9 जुलाई को एबीवीपी के स्थापना दिवस की पूर्व तैयारियों को लेकर छात्र नेता सीपी कुमावत ने भी अपने विचार व्यक्त किए। विकास जांगिड़ ने उपस्थित विद्यार्थियों को परिषद से जुड़कर छात्र हित और राष्ट्र हित में कार्य करने के लिए आग्रह किया। इस दौरान पूर्व जिला संयोजक गोविन्द शर्मा, पूर्व जिला सह संयोजक सीताराम सैनी, शंकर सैनी, विकास जांगिड़, प्रशान्त पारीक, आशुतोष सिंह चारण, दिलखुश कुमावत, पवन कुमार धाकड़, मोहित शर्मा, महेन्द्र दायमा, महावीर सैनी, विकास कुमावत, देवराज गुर्जर, रामसिंह गुर्जर, नीरज चौधरी, बॉनी आचार्य, सुमित जैन व नरेन्द्र दायमा सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
वर्ष भर होंगे अनेक कार्यक्रम, बैठक में बनाई योजना
