Tuesday, January 20, 2026
Homeक्राइम न्यूजवांछित अपराधियों के खिलाफ जिला पुलिस ने की प्रभावी कार्रवाई, कुल 70...

वांछित अपराधियों के खिलाफ जिला पुलिस ने की प्रभावी कार्रवाई, कुल 70 वारंटों का किया निस्तारण

केकड़ी, 21 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 1 स्थायी वारंट एवं 69 गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गंभीर अपराधों में वांछित अपराधियों की निगरानी एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए जारी वारंट का निस्तारण करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य एवं पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में टीमों का गठन कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

विभिन्न थाना पुलिस ने की कार्रवाई निर्देशों की अनुपालना में सावर थाना पुलिस ने 1 स्थायी वारंटी, बोराड़ा थाना पुलिस ने 9 गिरफ्तारी वारंट, सराना थाना पुलिस ने 3 गिरफ्तारी वारंट, केकड़ी शहर थाना पुलिस ने 22 गिरफ्तारी वारंट, केकड़ी सदर थाना पुलिस ने 11 गिरफ्तारी वारंट, भिनाय थाना पुलिस ने 6 गिरफ्तारी वारंट, सरवाड़ थाना पुलिस ने 14 गिरफ्तारी वारंट एवं टोडारायसिंह थाना पुलिस ने 4 गिरफ्तारी वारंट का निस्तारण करने में सफलता हासिल की है।

RELATED ARTICLES