Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजवारदात की फिराक में घूम रहा था युवक, पुलिस ने अवैध पिस्टल...

वारदात की फिराक में घूम रहा था युवक, पुलिस ने अवैध पिस्टल के साथ दबोचा

केकड़ी, 30 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): अवैध देशी पिस्टल लेकर वारदात की फिराक में घूम रहे युवक को पुलिस ने धर दबोचा। सदर थाना पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा ने बताया कि थाने के एएसआई उगम सिंह मय पुलिस जाब्ता गश्त कर रहे थे। इस दौरान पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि सावर मार्ग पर गुलगांव टोल नाके के समीप एक युवक पिस्टल लेकर घूम रहा है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने लोटखेड़ी दरवाजा थाना भानपुरा जिला मन्दसौर (म.प्र.) हाल बापू कॉलोनी, बालिता रोड, गिरधरपुरा थाना कुन्हाड़ी जिला (कोटा) निवासी गोपाल कृष्णा (35) पुत्र दुर्गाशंकर जाति राजपूत लोहार को पकड़ कर तलाशी ली।

पुलिस ने शुरु की जांच तलाशी में युवक के पास अवैध देशी पिस्टल बरामद हुई। पुलिस ने पिस्टल बरामद कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस अधीक्षक चूनाराम जाट के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अकलेश शर्मा व पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़ के सुपरविजन में अवैध हथियार के खिलाफ कार्रवाई करने वाले दल में सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, एएसआई उगम सिंह, हैड कान्स्टेबल लादूलाल, कान्स्टेबल लालाराम, पुखराज व रमेश चन्द एवं चालक उदय शंकर शामिल है।

RELATED ARTICLES