Wednesday, April 30, 2025
Homeक्राइम न्यूजवारदात की फिराक में घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने दबोचा, अवैध...

वारदात की फिराक में घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को पुलिस ने दबोचा, अवैध हथियार व दो जिंदा कारतूस बरामद

केकड़ी, 09 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान जिला पुलिस की स्पेशल टीम व केकड़ी शहर थाना पुलिस ने वारदात की फिराक में हथियार लेकर घूम रहे हिस्ट्रीशीटर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने प्रेस वार्ता में बताया कि मुखबिर खास से इत्तला मिली कि देवगांव निवासी आरिफ वारदात की फिराक में तालाब की पाल के पास घूम रहा है तथा उसके पास एक पिस्टल है।
केकड़ी: प्रेसवार्ता में बोलते पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता।

पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक अजमेर रेंज लता मनोज कुमार व जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता के निर्देशन एवं पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में केकड़ी शहर थाना पुलिस व जिला स्पेशल टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरिफ उर्फ गोल्डन उर्फ पोलू पुत्र कालू खान जाति देशवाली निवासी देवगांव को तालाब की पाल के पास धर दबोचा। पुलिस ने उसके पास अवैध देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
केकड़ी: हिस्ट्रीशीटर से बरामद हथियार।
आदतन बदमाश है आरोपी पुलिस के अनुसार आरिफ केकड़ी सिटी थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इसके खिलाफ सवाई माधोपुर, टोंक, केकड़ी, जयपुर, भीलवाड़ा, अजमेर जिले के विभिन्न थानों में अलग—अलग धाराओं में कुल 17 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। हिस्ट्रीशीटर को पकड़ने में जिला स्पेशल टीम के एएसआई रामसिंह मीणा, कांस्टेबल नवल सिंह व राजकिरण एवं साइबर सेल के कांस्टेबल गजराज ने सराहनीय सहयोग किया है।

RELATED ARTICLES