Friday, March 14, 2025
Homeशिक्षावार्षिक उत्सव में प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी...

वार्षिक उत्सव में प्रस्तुत किए रंगारंग कार्यक्रम, उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

केकड़ी, 28 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय अंग्रेजी माध्यम पायलेट केकड़ी में शनिवार को वार्षिक उत्सव एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया। नगर पालिका रंगमंच पर आयोजित समारोह में पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू मुख्य अतिथि एवं ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा, कांग्रेस नेता रतन पंवार व धनेश जैन, नगर अध्यक्ष निर्मल चौधरी, पार्षद चन्द्रप्रभा जैन, रमाकान्त दाधीच व रामराज शर्मा, पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छोटूलाल कुमावत, लॉयन्स क्लब के प्रान्तीय सभापति सत्यनारायण न्याती, कैलाश्चन्द जैन व आनन्द मंत्री विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने की।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन शुरुआत में प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल, प्रथम सहायक अब्दुल लतीफ, अनिता सैनी, सुमित्रा पारीक, कमलेश बसेर, हेमंत कीर एवं विद्यालय कार्मिकों ने अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर अभिनन्दन किया। प्रधानाचार्य अशोक कुमार जेतवाल ने विद्यालय का प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर समां बांध दिया। समारोह के दौरान अतिथियों ने भामाशाहों एवं वर्ष पर्यन्त उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस दौरान अतिथियों एवं भामाशाहों ने नकद राशि देकर विद्यालय विकास में सहयोग किया। संचालन अरविंद कुमार चौहान, अरविन्द अग्रवाल, सत्यनारायण सोनी व नीलम मीना ने किया।

RELATED ARTICLES