Site icon Aditya News Network – Kekri News

विकास कार्यों का किया लोकार्पण, नए कामों का किया शिलान्यास

केकड़ी: लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में अतिथियों का स्वागत करते पार्षदगण।

केकड़ी, 26 जून (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नगर पालिका की ओर से करवाए गए विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं नवीन कार्यों का शिलान्यास सोमवार को समारोहपूर्वक किया गया। इस मौके पर पूर्व चिकित्सा मंत्री व केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा वर्चुअल माध्यम से मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे। अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष कमलेश साहू ने की। केकड़ी जिले के विशेषाधिकारी आईएएस खजान सिंह एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली विशिष्ट अतिथि रहे। शुरुआत में अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा बंधवा कर स्वागत किया गया।

ये रहे मौजूद इस मौके पर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष समरवीर सिंह शक्तावत, पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह शक्तावत, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमन्त जैन, पार्षद रमाकांत दाधीच, रामराज शर्मा, रतन पंवार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मोहम्मद सईद नकवी, युवा नेता धनेश जैन, अब्दुल जब्बार, राधेश्याम गोपलान, अतुल दाधीच एवं विभिन्न समाजों के प्रतिनिधि के रूप में धर्मेन्द्र धातरवाल, रामगोपाल माली, रामचन्द्र टहलानी, छोटूराम गुजराल, नौरतमल साहू तथा नगरपालिका के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Exit mobile version