Wednesday, October 15, 2025
Homeसामाजिकविजयवर्गीय बने भाग्योदयेश्वर महादेव मन्दिर समिति के अध्यक्ष, तीसरी बार संभालेंगे कामकाज

विजयवर्गीय बने भाग्योदयेश्वर महादेव मन्दिर समिति के अध्यक्ष, तीसरी बार संभालेंगे कामकाज

केकड़ी, 9 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): भाग्योदयेश्वर महादेव मंदिर समिति की बैठक रविवार शाम को मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई। बैठक में वर्ष 2023-24 के लिए नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें महावीर विजयवर्गीय को सर्वसम्मति से तीसरी बार अध्यक्ष चुना गया। इसी के साथ कैलाश मीणा व बैजनाथ चौधरी को उपाध्यक्ष, रामधन प्रजापति को सचिव, विनोद विजयवर्गीय को सह सचिव, रामराज जांगिड़ को कोषाध्यक्ष, दिनेश वैष्णव को मीडिया प्रभारी, बलवंत सिंह को युवा संयोजक, मोहित मीणा को युवा सह संयोजक, महावीर गौड़ को वस्तु भण्ड़ार प्रभारी, प्रियंका दाधीच व शंभूदेवी सेन को महिला मंत्री एवं महावीर गौड़, प्रहलाद पारीक, अमरचन्द टेलर व बाबूलाल जांगिड़ को संरक्षक बनाया गया।

RELATED ARTICLES