Site icon Aditya News Network – Kekri News

विदाई तो है दस्तूर जमाने का पुराना, जहां भी जाओ ऐसे ही छाप छोड़ जाना…

केकड़ीः तहसीलदार राहुल पारीक के स्थानांतरण पर आयोजित विदाई पार्टी में मौजूद पुलिस व प्रशासन के अधिकारी।

केकड़ी, 28 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी तहसीलदार राहुल पारीक के स्थानांतरण पर मंगलवार रात को अजमेर-जयपुर बाइपास स्थित तुलसी पैलेस में स्टॉफ की ओर से विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर एसीजेएम प्रथम युवराज सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, सावर उपखण्ड अधिकारी शिवाक्षी खाण्डल, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, विकास अधिकारी मधुसूदन रत्नू, अधिशासी अधिकारी बसन्त कुमार सैनी, शहर थानाधिकारी राजवीर सिंह, सदर थानाधिकारी अनिल देव कल्ला, मण्डी सचिव उमेश कुमार शर्मा, नवनियुक्त तहसीलदार रामकल्याण मीणा समेत पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। शुरुआत में अतिथियों, स्टॉफ साथियों एवं मेहमानों ने पारीक का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत किया।

केकड़ीः स्थानांतरण पर आयोजित विदाई पार्टी में पत्रकारों के साथ तहसीलदार राहुल पारीक।

केकड़ी को भुलाना मुश्किल विदाई पार्टी को संबोधित करते हुए राहुल पारीक ने कहा कि दो साल के कार्यकाल में उन्हें कभी यह नहीं लगा कि वे अपने घर से दूर है। केकड़ी की जनता ने जो स्नेह दिया वे उसे कभी भी भुला नहीं पाएंगे। यहां के लोग बेहद सरल व सहज है। वे यहां से अच्छी यादें लेकर जा रहे है। इस मौके पर विद्युत निगम के अधिशाषी अभियंता अरूण जांगिड़, सहायक अभियंता मुकेश मीणा, कनिष्ठ अभियंता धनराज मीणा, जलदाय विभाग के सहायक अभियंता विनोद यादव, कृषि विभाग के हेमराज मीणा, नगर पालिका के सहायक अभियंता घासीलाल गुर्जर, राजस्व निरीक्षक रजनीश चौधरी, सेवानिवृत्त तहसीलदार श्रवणसिंह राठौड़, व्यवसायी गजानन्द गेरोटिया, मुंशी हरिप्रसाद शर्मा, रामबाबू विजय, पत्रकार सुरेन्द्र जोशी, नीरज लोढ़ा, पीयूष राठी, ज्ञानप्रकाश दाधीच, मुकेश नायक, शिवप्रकाश चौधरी व ज्ञाता जैन समेत अनेक जने मौजूद रहे।

Exit mobile version