Friday, May 9, 2025
Homeशासन प्रशासनविदाई पार्टी में बोले थानेदार, बीते हुए लम्हों की कसक साथ तो...

विदाई पार्टी में बोले थानेदार, बीते हुए लम्हों की कसक साथ तो होगी…

केकड़ी, 10 सितंबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी शहर थानाधिकारी सुधीर कुमार उपाध्याय एवं केकड़ी सदर थानाधिकारी राजेश कुमार मीणा के स्थानांतरण पर शुक्रवार रात को अजमेर-जयपुर बाइपास स्थित तुलसी पैलेस में स्टॉफ की ओर से विदाई पार्टी का आयोजन किया गया। इस मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक घनश्याम शर्मा, उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली, पुलिस उप अधीक्षक खींवसिंह राठौड़, तहसीलदार राहुल पारीक समेत पुलिस व प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे। विदाई पार्टी को संबोधित करते हुए सुधीर कुमार उपाध्याय ने कहा कि सवा साल के कार्यकाल में केकड़ी की जनता का जो स्नेह मिला उसे वे भुला नहीं पाएंगे। यहां काम करते हुए उन्हें कभी यह नहीं लगा कि वे अपने घर से दूर है। इस मौके पर राजेश कुमार मीणा ने कहा कि केकड़ी क्षेत्र के लोग बेहद सरल व सहज है। वे यहां से अच्छी यादें लेकर जा रहे है। शुरुआत में अतिथियों, स्टॉफ साथियों एवं मेहमानों ने दोनों अधिकारियों का माल्यार्पण व साफा बंधवा कर स्वागत किया। इस मौके पर एसएन सैनी, सतीश मालू, दिनेश मेवाड़ा, गजानन्द गेरोटिया, रामअवतार सिखवाल, रामसिंह गुर्जर समेत अनेक जने मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES