केकड़ी, 07 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): पूर्व चिकित्सा मंत्री एवं केकड़ी विधायक डॉ. रघु शर्मा ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में डी.एम.एफ.टी. योजना के तहत (स्वीकृत राशि रु. 44.88 लाख) बनने वाले 4 कक्षा कक्षों का शिलान्यास किया। इस मौके पर पीसीसी सदस्य एवं युवा नेता सागर शर्मा, नगर कांग्रेस अध्यक्ष हेमंत जैन, राजस्थान फार्मेसी काउंसिल सदस्य राजेन्द्र भट्ट आदि विशिष्ट अतिथि रहे। अध्यक्षता नगर परिषद सभापति कमलेश साहू ने की। मीडिया प्रभारी पारस जैन ने बताया कि शुरुआत में प्रधानाचार्य दशरथ सिंह शक्तावत ने स्वागत उदबोधन व विद्यालय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। आभार जिला शिक्षा अधिकारी गोविंद नारायण शर्मा ने जताया। संचालन बिहारीदान चारण ने किया।
