केकड़ी, 14 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): केकड़ी जिले के सिटी पुलिस थाना इलाके के मोलकिया गांव की स्कूल से अज्ञात चोरों ने गत रात को चोरी की वारदात को अंजाम देकर कंप्यूटर सेट, अक्षय पेटिका में रखे पैसे और पोषाहार के सामान चोरी कर लिए। चोरी की सूचना पर सिटी थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया है। जानकारी के अनुसार अज्ञात चोरों ने गत रात को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मोलकिया स्कूल के करीब 10 कमरों के ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया है।
गैस कटर से काटी कमरों की कुंदी अज्ञात चोरों ने सभी कमरों के कुंदी को गैस कटर की सहायता से तोड़कर चोरी की वारदात की है। अज्ञात चोरों ने कमरों में रखी आलमारियों को भी खंगाला और दस्तावेजों को बिखेर दिया। अज्ञात चोरों ने एक कंप्यूटर सेट, पोषाहार का सामान व अक्षय पेटिका में रखे पैसे चोरी कर लिए। चोरी का पता सुबह चला जब ग्रामीणों को स्कूल के कमरों के ताले टूटे हुए मिले। ग्रामीणों की सूचना पर प्रिन्सिपल गायत्री शर्मा व स्टाफ मौके पर पहुंचा।
केकड़ी: मोलकिया विद्यालय में चोरों द्वारा बिखेरा गया सामान।
पुलिस ने किया मौका मुआयना विद्यालय प्रबंधन ने सिटी थाना पुलिस को चोरी की सूचना दी। सूचना मिलने पर सिटी थाना पुलिस के एएसआई राजेंद्र शर्मा मौके पर पहुंचे और मौका मुआयना किया है। इस संबंध में विद्यालय प्रशासन की और से सिटी पुलिस थाने में चोरी की रिपोर्ट दी है। बता दें कि मोलकिया विद्यालय में अब तक तीन बार चोरी की वारदात हो चुकी है।