Wednesday, March 12, 2025
Homeक्राइम न्यूजविद्युत पोल गिरा, बड़ा हादसा टला..., निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग,...

विद्युत पोल गिरा, बड़ा हादसा टला…, निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग, नहीं झेल सका जरा सा टल्ला…

केकड़ी, 03 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): यहां भैरू गेट के समीप केकड़ी—सावर मार्ग पर कृषि कार्य में प्रयुक्त वाहन का जरा सा टल्ला लगने से डिवायडर के बीच में लगा भारी भरकम विद्युत पोल धराशायी हो गया। गनीमत यह रही कि जिस समय पोल गिरा, उस समय वहां कोई नहीं था। अन्यथा गंभीर हादसा घटित हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार निर्माण कार्य के दौरान यहां जमकर घटिया सामग्री का इस्तेमाल हुआ है। इसी कारण यहां थोड़े से टल्ले में ही विद्युत पोल नीचे गिर गया।

निर्माण कार्य में कोताही बरतने का आरोप गौरतलब है कि सौन्दर्यीकरण के तहत शहर की सड़क को 2 लेन से 4 लेन में परिवर्तित करने के साथ ही यहां सर्विस रोड, डिवाइडर, स्ट्रीट लाइट, ड्रेनेज सिस्टम व यूटिलिटी शिफ्टिंग का कार्य किया जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार ने 20 करोड़ रुपए की राशि स्वीकृत कर रखी है। यहां ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में जमकर कोताही बरती जा रही है। डिवायडर निर्माण एवं विद्युत पोल लगाने के मामले में भी ठेकेदार ने निर्माण कार्यों की शर्तों का जमकर उल्लंघन किया। घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल करने के संबंध में संबंधित विभाग को कई बार शिकायतें की गई। लेकिन ठेकेदार की मनमर्जी पर किसी तरह की लगाम नहीं लगाई जा सकी। क्षेत्रवासियों का कहना है कि घटिया निर्माण सामग्री के कारण कई हादसे हो चुके है। लेकिन प्रशासन ने मौन धारण कर रखा है।

RELATED ARTICLES