केकड़ी, 15 जनवरी (आदित्य न्यूज नेटवर्क): सदर थाना इलाके के ग्राम प्रान्हेड़ा में भवन निर्माण के दौरान लोहे का पाइप विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। वहीं एक अन्य युवक मामूली रूप से झुलस गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रान्हेड़ा निवासी राकेश खटीक पुत्र कानाराम के मकान का काम चल रहा है। सोमवार सुबह राकेश मकान की छत से लोहे का पाइप उतार रहा था। इस दौरान लोहे का पाइप वहां से गुजर रही विद्युत लाइन की चपेट में आ गया। जिससे पाइप में करंट प्रवाहित हो गया। करंट की चपेट में आने से राकेश एक तरफ जा गिरा।
मौके पर मची चीख पुकार राकेश को बचाने के चक्कर में इन्द्रजीत रेगर (28) पुत्र गंगाराम रेगर ने लोहे के पाइप को पकड़ लिया, जिससे वह भी करंट की चपेट में आ गया और गंभीर रूप से झुलस गया। हादसे के बाद मौके पर चीख पुकार मच गई। वहां मौजूद लोगों ने इन्द्रजीत व राकेश को केकड़ी स्थित राजकीय जिला चिकित्सालय पहुंचाया। जहां इन्द्रजीत ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। फिलहाल राकेश का उपचार जारी है। हादसे की सूचना पर सदर थाना पुलिस के हैड कांस्टेबल सम्पतराज मीणा मय पुलिस जाब्ता अस्पताल पहुंचे और शव को मोर्चरी में रखवाया।
विद्युत लाइन की चपेट में आने से युवक की मौत, भवन निर्माण के दौरान हुआ हादसा
