Wednesday, April 30, 2025
Homeसमाजविधवा क्षत्राणी की मदद के लिए बढ़े हाथ, क्षत्राणी कल्प योजना के...

विधवा क्षत्राणी की मदद के लिए बढ़े हाथ, क्षत्राणी कल्प योजना के तहत शुरु की मासिक पेंशन

केकड़ी, 20 मई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जय राजपुताना संघ परिवार द्वारा संचालित व विप्सा रेटा द्वारा प्रेरित क्षत्राणी कल्प योजना के तहत शुक्रवार को सांकरिया गांव में आर्थिक रूप से कमजोर विधवा क्षत्राणी की मासिक पेंशन शुरु की गई। जय राजपुताना संघ के कार्यकर्ता विक्रम सिंह नयावास ने बताया कि जय राजपुताना संघ के संस्थापक विश्वनाथ प्रताप सिंह (विप्सा) रेटा की प्रेरणा से चलाई जा रही यह मुहिम क्षात्र धर्म से प्रेरित व समाज के उत्थान के लिए प्रेरणीय है। क्षत्राणी कल्प योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर विधवा क्षत्राणियों को मासिक पेंशन, सिलाई मशीन व उनके बच्चो को आर्थिक सहायता दी जाती है। इस मौके पर गोपाल सिंह कादेडा, नरहरि सिंह खवास, रेवत सिंह अजगरी, योगराज सिंह सांकरिया, गिरिप्रताप सिंह, मनभंवर सिंह, विक्रम सिंह नयावास आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES