केकड़ी, 15 जुलाई (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जय राजपुताना संघ परिवार द्वारा संचालित व विप्सा रेटा द्वारा प्रेरित क्षत्राणी कल्प योजना के तहत शनिवार को सावर तहसील के एक गांव में आर्थिक रूप से कमजोर विधवा क्षत्राणी की मासिक पेंशन शुरु की गई। जय राजपुताना संघ के योजना प्रभारी गोपाल सिंह कादेड़ा ने बताया कि जय राजपुताना संघ के संस्थापक विश्वनाथ प्रताप सिंह (विप्सा) रेटा की प्रेरणा से चलाई जा रही यह मुहिम क्षात्र धर्म से प्रेरित व समाज के उत्थान के लिए प्रेरणीय है। इस दौरान पूर्व प्रधान व समाजसेवी भूपेन्द्र सिंह शक्तावत सावर ने समाज के लोगों को इस कार्य में जुड़ने के लिए प्रेरित किया।
योजना के तहत दी जाती है आर्थिक सहायता कार्यकर्ता विक्रम सिंह नयावास ने बताया कि क्षत्राणी कल्प योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर विधवा क्षत्राणियों को मासिक पेंशन, सिलाई मशीन व उनके बच्चों को आर्थिक सहायता दी जाती है। केकड़ी क्षेत्र में पिछले एक वर्ष में कई क्षत्राणियों की पेंशन शुरु की जा चुकी है। इस मौके पर श्री क्षत्रिय सभा केकड़ी महिला अध्यक्ष आशा कंवर, युवा मोर्चा सावर अध्यक्ष मनजीत सिंह शक्तावत, राजेंद्र सिंह राठौड़, चैन सिंह सदारी आदि उपस्थित रहे।
विधवा क्षत्राणी को मिला संबल, क्षत्राणी कल्प योजना के तहत शुरु की मासिक पेंशन
