केकड़ी, 01 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): निर्वाचन आयोग ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है। इस बार चुनाव में दिव्यांग व सीनियर सिटीजन घर बैठे मतदान कर सकेंगे। मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने रविवार को जयपुर में प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि राजस्थान में 80 साल से ऊपर के 11.8 लाख मतदाता हैं। वहीं 100 साल से ऊपर के भी 18,462 मतदाता हैं। इन्हें और 40% से ज्यादा विकलांगता वाले मतदाताओं को वोट फ्रॉम होम की सुविधा दी जाएगी। चुनाव का नोटिफिकेशन जारी होने के बाद 5 दिन के अंदर—अंदर वोट फॉर होम की सुविधा पाने वाले मतदाताओं को फॉर्म भरना होगा। इसके बाद चुनाव आयोग उनके घर से ही वोट डालने की व्यवस्था करेगा।
सफल रहा था प्रयोग निर्वाचन विभाग ने कुछ समय पहले हुए सरदारशहर, धरियावद, राजसमंद, सुजानगढ़ व वल्लभनगर विधानसभा सीटों के उपचुनाव में यह प्रयोग करके देखा था। जो सफल रहा था। गौरतलब है कि आमतौर पर मतदान प्रतिशत 60 से 70 प्रतिशत के बीच अटका रहता है। मतदान नहीं करने वालों में सर्वाधिक संख्या उन लोगों की रहती है, जो वृद्धावस्था की शारीरिक कमजोरी, गंभीर बीमारी अथवा दिव्यांगता के चलते मतदान केन्द्र तक आ-जा नहींं पाते। दिव्यांग मतदाता अक्सर भीड़ भरे मतदान केन्द्रों तक आने-जाने से बचना चाहते हैं। इस तरह से वे अपने मतदान के अधिकार का उपयोग तक नहीं कर पाते हैं। अब ऐसे नागरिकों को भी यह महसूस हो सकेगा कि लोकतंत्र में उनकी भी अन्य नागरिकों के समान भूमिका है।
विधानसभा चुनावों में घर बैठे मतदान कर सकेंगे ‘दिव्यांग व बुजुर्ग’, जमा कराना होगा फॉर्म

प्रतीकात्मक चित्र