केकड़ी, 29 सितम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): जिला पुलिस ने वांछित अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 7 स्थायी वारंट एवं 74 गिरफ्तारी वारंटों का निस्तारण किया है। जिला पुलिस अधीक्षक राजकुमार गुप्ता ने बताया कि विधानसभा चुनाव 2023 के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गंभीर अपराधों में वांछित अपराधियों की निगरानी एवं उनकी गिरफ्तारी के लिए जारी वारंट का निस्तारण करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितेश आर्य एवं पुलिस उप अधीक्षक संजय सिंह चम्पावत के सुपरविजन में टीमों का गठन कर प्रभावी कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कुल 7 स्थायी वारंट निस्तारित उच्चाधिकारियों के निर्देशों की अनुपालना में सावर थाना पुलिस ने 3, बोराड़ा थाना पुलिस ने 1, केकड़ी शहर थाना पुलिस ने 2 एवं केकड़ी सदर थाना पुलिस ने 1 स्थायी वारंटी का निस्तारण किया है। इसमे अरविन्द सोनी पुत्र महावीर सोनी निवासी बोराड़ा, योगेश जोशी पुत्र रामेश्वर जोशी जाति ब्राह्मण निवासी कादेड़ा, बहादुर राम पुत्र कल्याण जाति हरिजन निवासी कालेड़ा कंवरजी हाल सरसड़ी का झोपड़ा, राजू उर्फ राजेश गुर्जर पुत्र रामदेवा निवासी नासिरदा जिला टोंक, सत्यनारायण खटीक पुत्र हीरालाल निवासी खारी का लाम्बा थाना हुरड़ा जिला भीलवाड़ा, रामपाल पुत्र मांगू नायक निवासी अभयगढ़ पाटन थाना आसीन्द जिला भीलवाड़ा एवं नरेश जैन पुत्र तेजसिंह निवासी उदयपुर शामिल है।
कुल 74 गिरफ्तारी वारंट का निस्तारण इसी प्रकार सावर थाना पुलिस ने 7 गिरफ्तारी वारंट, बोराड़ा थाना पुलिस ने 5 गिरफ्तारी वारंट, सराना थाना पुलिस ने 2 गिरफ्तारी वारंट, केकड़ी शहर थाना पुलिस ने 13 गिरफ्तारी वारंट, केकड़ी सदर थाना पुलिस ने 7 गिरफ्तारी वारंट, भिनाय थाना पुलिस ने 8 गिरफ्तारी वारंट, सरवाड़ थाना पुलिस ने 25 गिरफ्तारी वारंट एवं टोडारायसिंह थाना पुलिस ने 7 गिरफ्तारी वारंट का निस्तारण करने में सफलता हासिल की है। कार्रवाई में सावर थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह, बोराड़ा थानाधिकारी सुमन, केकड़ी सदर थानाधिकारी मोतीलाल शर्मा, केकड़ी सिटी के कांस्टेबल राजेश व राकेश, बोराड़ा के गणेश व रमेश एवं सावर के कोमल, श्रवण व राकेश पाल ने सराहनीय भूमिका निभाई है।
विधानसभा चुनाव की आहट के साथ एक्टिव मोड में आई पुलिस, 7 स्थायी एवं 74 गिरफ्तारी वारंट का किया निस्तारण
