केकड़ी, 09 नवम्बर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): नामवापसी की समय सीमा समाप्त होने के साथ ही विधानसभा चुनाव की तस्वीर साफ हो गई। केकड़ी विधानसभा चुनाव में मुख्य मुकाबला भाजपा व कांग्रेस के मध्य होगा। निर्वाचक पंजीयन एवं उपखण्ड अधिकारी विकास पंचोली ने बताया कि एक भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया है। नामवापसी की समय सीमा समाप्त होने के बाद कुल 8 प्रत्याशी मैदान में है। नामवापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद चुनावी रण में शेष रहे प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आवंटित कर दिए गए।
यह मिला चुनाव चिन्ह एसडीएम विकास पंचोली के अनुसार भाजपा के शत्रुघ्न गौतम को कमल, बसपा की तुलसी देवी को हाथी, कांग्रेस के डॉ. रघु शर्मा को हाथ, आजाद समाज पार्टी के जितेन्द्र बोयत को केतली एवं निर्दलीय जगदीश जाट को बैलून, बद्रीलाल को चक्की, सुरेन्द्र सिंह को शिमला मिर्च व हेमराज गुर्जर को बल्ला चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है।
विधानसभा चुनाव की तस्वीर हुई साफ, भाजपा व कांग्रेस के बीच होगा मुख्य मुकाबला
