Site icon Aditya News Network – Kekri News

विधानसभा चुनाव से पहले आबकारी टीम की बड़ी कार्रवाई, जब्त की अवैध शराब

केकड़ी: आबकारी एफएसटी टीम द्वारा जब्त की गई शराब।

केकड़ी, 20 अक्टूबर (आदित्य न्यूज नेटवर्क): विधानसभा चुनाव को लेकर गठित आबकारी एफएसटी टीम ने अवैध शराब पर कार्रवाई करते हुए 28 हजार रुपए कीमत की देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की है। आबकारी निरीक्षक विकास शर्मा ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर गठित एफएसटी की टीम ने सांपला के निकट श्यामपुरा गांव में कार्रवाई कर अवैध शराब बरामद की है।

श्यामपुरा में की कार्रवाई आबकारी विभाग के एफएसटी दल ने श्यामपुरा गांव के गुलाब सिंह पुत्र गंगा सिंह की दुकान से देशी शराब के 336 पव्वे, मैकडाॅल व्हिस्की व रॉयल व्हिस्की के 30 पव्वे जब्त किए हैं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कार्रवाई के दौरान सहायक आबकारी अधिकारी लखन व्यास, प्रहराधिकारी महावीर सिंह, आबकारी निरीक्षक विकास शर्मा, प्रहराधिकारी चेनाराम सहित आबकारी निरोधक दस्ता शामिल था।

Exit mobile version